Advertisement

1975 वर्ल्ड कप का इतिहास, इंडिया जीता सिर्फ एक मैच और फाइनल में हार गया ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 2023 कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले हमें इस वर्ल्ड कप के इतिहास के बारे में जानना काफी जरूरी है। चलिए आपको बताते हैं कि 1975 में जब इसकी शुरुआत हुई तो क्या

Advertisement
1975 वर्ल्ड कप का इतिहास ? इंडिया जीता सिर्फ एक मैच और फाइनल में हार गया ऑस्ट्रेलिया
1975 वर्ल्ड कप का इतिहास ? इंडिया जीता सिर्फ एक मैच और फाइनल में हार गया ऑस्ट्रेलिया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 13, 2023 • 03:20 PM

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। ये क्रिकेट इतिहास का 13वां वर्ल्ड कप होने वाला है लेकिन वर्ल्ड कप की शुरुआत वर्ष 1975 में हुई थी जब पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। आज हम इतिहास में जाएंगे और उस पहले वर्ल्ड कप के सफर के बारे में आपको बताएंगे कि कैसे 48 साल पहले क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत हुई थी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 13, 2023 • 03:20 PM

1975 वर्ल्ड कप की शुरुआत

Trending

1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप (आधिकारिक तौर पर प्रूडेंशियल कप '75 कहा जाता है) पुरुषों का पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप था और वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहला बड़ा टूर्नामेंट था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आयोजित, ये टूर्नामेंट 7 जून से 21 जून 1975 के बीच इंग्लैंड में हुआ। ये टूर्नामेंट प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित था और इसमें आठ देशों ने भाग लिया था। उस समय की छह टेस्ट खेलने वाली टीमें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज थी और उस समय के दो प्रमुख एसोसिएट देश - श्रीलंका और पूर्वी अफ़्रीका को चार-चार के दो ग्रुपों में विभाजित किया गया था। 

हर टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे से एक बार खेली थी और उसके बाद हर ग्रुप से टॉप दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। उस समय 60 ओवर का एक मैच होता था। उस समय खिलाड़ी क्रिकेट की पारंपरिक पोशाक यानी सफेद कपड़े पहनते थे। सभी मैच दिन में ही होते थे और मैच कुल 120 ओवर का होता था। इसलिए मैच जल्दी ही शुरू हो जाते थे।

8 टीमों का ग्रुप

इस वर्ल्ड कप में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया जिसमें पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और ईस्ट अफ़्रीका की टीमें थीं, तो दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें थी। 

1975 वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद ईस्ट अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी और इस मैच में सुनील गावस्कर ने 86 गेंद पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली और पारी में नौ चौके भी लगाए। भारत इस वर्ल्ड कप में सिर्फ़ एक मैच ही जीत पाया और वो जीत ईस्ट अफ़्रीका के ख़िलाफ़ आई थी।

सुनील गावस्कर के करियर की सबसे खराब पारी

इसी वर्ल्ड कप की बात है जिसमें एक मैच में भारत के महान सुनील गावस्कर ने पूरे 60 ओवर बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 36 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ़ एक चौका लगाया था। ये मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ था। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 60 ओवर में चार विकेट पर 334 रन बनाए थे लेकिन जवाब में भारत ने 60 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाए। गावस्कर ने 174 गेंद का सामना किया और एक चौके की मदद से सिर्फ़ 36 रन बनाए और नाबाद रहे। कहा जाता है कि वनडे क्रिकेट का विरोध करने के लिए गावस्कर ने ऐसी धीमी पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन थे।

Advertisement

Read More

Advertisement