India vs Australia Test Series 1947-48: भारत की एक और टीम टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया में है। रिकॉर्ड ये है कि पहली बार 1947-48 में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस नजरिए से ये ऐतिहासिक सीरीज थी पर इस टूर के साथ जुड़ी और भी बहुत सी ऐसी बातें हैं जो इसे कई नजरिए से यादगार टूर में बदल देती हैं। नोट कीजिए :
* ये टीम फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया गई थी जो उस दौर में बड़ी अनोखी बात थी। इतनी अनोखी कि ये ऐसा पहला मौका था जब कोई भी टीम सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई फ्लाइट से।
* जो टीम वहां पहुंची उसमें 4 खिलाड़ी कम थे। असल में बिलकुल आख़िरी समय पर टीम में बदलाव हुए थे और जो नए खिलाड़ी शामिल हुए वे बाकी सभी के साथ न जा सके। इन 4 में से, चंदू सरवटे पहले वहां पहुंचे और एडिलेड में टीम में शामिल हुए। बाकी 3, राय सिंह, रणवीरसिंहजी और रंगाचारी इससे भी 6 दिन बाद टीम में शामिल हुए मेलबर्न में- तब तक टीम अपना तीसरा टूर मैच खेलने वाली थी।