बर्थडे स्पेशल: टीम इंडिया का वो "गुमनाम हीरो", जिसने भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप
भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अभी तक के अपने क्रिकेट करियर में गंभीर ने भारत को कई मौकों पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से अकेले दम पर मैच जिताए
ये साल रहा खास
साल 2008 में गौतम गंभीर को अर्जुन अवॉर्ड से नावजा गया। अगले साल 2009 में उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक की पायदान हासिल किया था। उसी साल उन्हें आईसीसी ने उन्हें टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना था।
Trending
सचिन के सपने को पूरा करने में निभाई अहम भूमिका
साल 2011 में खेला गया वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर आखिरी वर्ल्ड कप था। फाइनल में जब श्रीलंका और भारत की टीम एक दूसरें के सामने भिड़े तो श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन गौतम गंभीर ने एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंदों में 97 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।
टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये रिकॉर्ड
साल 2010 में गौतम गंभीर 5 टेस्ट मैचों में लगातार 5 शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वो ऐसे कारनामा करने वाले दुनियां दुनियां के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज हैं। साथ ही वो लगातर 4 टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
विवियन रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
गौतम गंभीर विवियन रिचर्ड्स के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बनें जिन्होंने 11 टेस्ट मैच में लगातार 11 अर्धशतक जमाए हैं।