Advertisement

31 साल के हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम में लंबू के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है। इशांत भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे इशांत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 02, 2019 • 14:58 PM
Ishant Sharma
Ishant Sharma (IANS)
Advertisement

कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरें भारतीय गेंदबाज

साल 2008 में इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में कुल 15 विकेट हासिल किए थे जिसके बाद उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज" के खिताब से नवाजा गया था। इशांत से पहले यह कारनामा भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने साल 1983 में किया था। 

Trending


भारत के तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज

इशांत शर्मा के नाम 92 टेस्ट मैचों में कुल 277 विकेट दर्ज हैं। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। 

लॉर्ड्स के मैदान पर यादगार प्रदर्शन

साल 2014 में इशांत शर्मा  ने लॉर्ड्स के मैदान पर तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश। उस पारी में उन्होंने 74 रन देते हुए 7 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड की टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर 21 साल बाद हराया था।

विदेश की धरती पर शानदार रिकॉर्ड

इशांत शर्मा ने अपने करियर में कुल 9 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है जिसमें  से 6 बार उन्होंने यह कारनामा विदेशी धरती पर किया हैं। उन्होंने 2 बार न्यूज़ीलैंड ,2 बार वेस्टइंडीज, 1 बार श्रीलंका और 1 बार इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है। 

इसके अलावा उन्होंने साल 2008 की कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में कुल 14 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।



Cricket Scorecard

Advertisement