Interesting Facts, Trivia, And Records About 'Asian Bradman' Zaheer Abbas (Image Source: Google)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास 24 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। अब्बास न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड को देखकर इन्हें एशिया के 'ब्रैडमैन' का खिताब भी मिला है।
एक नजर डालते हैं उनके करियर रिकॉर्ड पर और उनके जीवन से जुड़े कुछ अन्य रोचक तथ्य के बारे में -
1) अब्बास फर्स्ट-क्लास मैचों में 100 शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने।