'एशिया का ब्रैडमैन' जहीर अब्बास के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास 24 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। अब्बास न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड को देखकर इन्हें...
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास 24 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। अब्बास न सिर्फ पाकिस्तान के बल्कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड को देखकर इन्हें एशिया के 'ब्रैडमैन' का खिताब भी मिला है।
एक नजर डालते हैं उनके करियर रिकॉर्ड पर और उनके जीवन से जुड़े कुछ अन्य रोचक तथ्य के बारे में -
Trending
1) अब्बास फर्स्ट-क्लास मैचों में 100 शतक लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने।
2) जहीर अब्बास और ज्योफ्री बॉयकॉट सिर्फ ऐसे दो ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में अपने फर्स्ट-क्लास करियर का 100वां शतक पूरा किया है।
3) वो लगातार तीन वनडे मैचों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हुए। इसके अलावा उन्होंने लगातार पांच इंटरनेशनल पारियों में शतक जमाए है। उन्होंने यह कारनामा भारत के खिलाफ साल 1982 में किया है। इस दौरे पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज खेले गए थे।
- 215 (254), पहला टेस्ट, लाहौर
- 118 (86), दूसरा वनडे, मुल्तान
- 186 (246), दूसरा टेस्ट, कराची
- 105 (82), तीसरा वनडे, लाहौर
- 168 (176), तीसरा टेस्ट, फैसलाबाद
- 25* (43), चौथा टेस्ट, हैदराबाद (सिंध)
- 113 (99), चौथा वनडे, कराची
4) जहीर अब्बास पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 4000 और 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। जब साल 1985 में उन्होंने संन्यास लिया तो वो और जावेद मियांदाद पाकिस्तान की ओर से 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे।
5) अब्बास ने ग्लूस्टरशायर की ओर से 13 काउंटी सीजन में खेला है। उस दौरान उन्होंने कई सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। साल 1976 और 1981 के सीजन में उन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए है। उन्होंने 206 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16,000 से भी ज्यादा रन बनाए है और इस दौरान उनका औसत 49.79 का रहा है, साथ ही उन्होंने 49 शतक और 76 अर्धशतक भी लगाए है।
6) अब्बास एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फर्स्ट-क्लास मैचों में की एक पारी में शतक तो दूसरे पारी में दोहरा शतक जमाने का कारनामा किया है। इस दौरान वो सभी पारियों में नाबाद रहे।
- 216* और 156* - ग्लूस्टरशायर के लिए सर्रे के खिलाफ, 1976
- 230* और 104* - ग्लूस्टरशायर के लिए केंट के खिलाफ, 1976
- 205* और 108* - ग्लूस्टरशायर के लिए ससेक्स के खिलाफ, 1977
- 215* और 150* - समरसेट के खिलाफ ग्लूस्टरशायर के लिए, 1981
7) साल 2015 में जहीर खान आईसीसी के प्रेसिडेंट बने। वो कोलिन काउड्रे और क्लाइड वालकॉट के बाद बतौर क्रिकेटर इस पोस्ट पर पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। हालांकि साल 2016 में इस नियम को हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया।
8) जहीर अब्बास को साल 2020 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली।
9) जहीर अब्बास ने 78 टेस्ट मैचों में 5062 रन बनाए है और इस दौरान उन्होंने 12 शतक जमाए है। 62 वनडे मैचों में उन्हें 2572 रन बनाए है। जहीर अब्बास ने 457 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34843 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने उनकी औसत 51.54 रही और उन्होंने 108 शतक जमाने का कारनामा किया है।
10) अपने करियर के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कई हैरतअंगेज कारनामे किए हैं जिसके वजह से उन्हें ' एशियन ब्रैडमैन का खिताब मिला है।"