संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में काफी समय से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी और विकेटकीपिंग कर रहे है। आगामी सीजन में भी वो ये जिम्मा निभाएंगे। हालांकि वो आगामी सीजन में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) उठाएंगे। इस बात का खुलासा खुद संजू ने किया है।
संजू ने कहा कि, "मैंने अब तक यह बात नहीं कही, लेकिन हमें लगता है कि ध्रुव जुरेल को इस समय टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में ग्लव्स पहनने की जरूरत है। यह एक चर्चा थी। मुझे लगता है कि हम ग्लव्स शेयर करेंगे। मैंने कभी फील्डर के रूप में कप्तानी नहीं की है। यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मैंने उनसे कहा है ध्रुव, मैं समझता हूं कि तुम कहां से आ रहे हो और मुझे लगता है कि टीम के लीडर के रूप में, तुम्हें कुछ मैचों के लिए कप्तानी भी करनी चाहिए। हम देखेंगे कि इसके साथ कैसे खेलना है, लेकिन टीम से पहले कुछ भी नहीं आना चाहिए और व्यक्ति को महत्व दिया जाना चाहिए।"
संजू 2021 से राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग करते हुए आ रहे है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 146 मैचों की 111 पारियों में विकेटकीपिंग की है जिसमें उन्होंने 16 स्टंपिंग और 64 कैच लिए हैं। ध्रुव जुरेल अब तक आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेले हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में वे विकेटकीपर के रूप में डेब्यू करेंगे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया। रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि संदीप शर्मा को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।