Rajasthan royals
प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान ने 8 ओवरों में लुटाए 105 रन, राजस्थान रॉयल्स के फैंस की बढ़ी धड़कनें
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट से हराकर खुद को पांच मैचों की सीरीज में जिंदा रखा है। भारत की तरफ से इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनके शतक पर ग्लेन मैक्सवेल का शतक भारी पड़ गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के पास डिफेंड करने के लिए 222 रन थे लेकिन इसके बावजूद गेंदबाज इन रनों का बचाव नहीं कर पाए।
इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान ने कुल मिलाकर अपने 8 ओवरों में 105 रन लुटा दिए। कृष्णा की तो इस मैच में जमकर धुनाई हुई और मैच खत्म होते-होते वो टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने कोटे के चार ओवर में 68 रन लुटा दिए। यानी लगभग हर ओवर में 17 की इकॉनमी रेट से उन्होंने रन दिए। वहीं, उनके जोड़ीदार आवेश खान ने अपने कोटे के चार ओवरों में एक विकेट लेकर लगभग 10 की इकॉनमी रेट से 37 रन दिए।