Ravi Bishnoi In Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के आगामी सीजन के लिए मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन हो रहा है जहां राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भारतीय टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के लिए 7 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम खर्च करके, उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। भारतीय टीम का ये उभरता सितारा अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता नज़र आएगा जो कि मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ सभी टीमों के लिए उपलब्ध था। इस 25 साल के स्पिनर को राजस्थान रॉयल्स के अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स, और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी चैंपियन टीमें खरीदना चाहती थी, लेकिन RR ने लगातार ही उनके लिए बिडिंग की और आखिरी में 7 करोड़ 20 लाख लगाकर अपनी टीम में जोड़ लिया।
जान लें कि पिछले सीजन तक रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था, जिन्होंने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था। वो LSG के साथ साल 2022 से थे, लेकिन आईपीएल 2026 के सीजन से पहले मैनजमेंट ने उन्हें रिलीज करके छोड़ने का फैसला किया। ऐसे में जब मिनी ऑक्शन में उनका नाम आया, राजस्थान रॉयल्स ने तुरंत बिडिंग वॉर शुरू कर दी और उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल करके ही दम लिया। बताते चले कि रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।