विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद के युवा ओपनर अमन राव ने ऐसा धमाका किया कि हर कोई उनका नाम पूछने लगा। बंगाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमन ने दोहरा शतक ठोकते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। खास बात यह रही कि उन्होंने यह पारी मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों के सामने खेली।
हैदराबाद के 21 साल के युवा ओपनर अमन राव ने मंगलवार (6 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के 102वें मुकाबले में बंगाल के खिलाफ इतिहास रच दिया। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अमन ने 154 गेंदों पर नाबाद 200 रन ठोकते हुए हैदराबाद को 50 ओवर में 352 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
अमन राव ने अपनी दोहरी शतकीय पारी का समापन पहली पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर किया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 12 चौके और 13 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में नौवां दोहरा शतक रहा। यह बड़ी पारी उस वक्त देखने को मिली है, जब हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था।