Vaibhav Suryavanshi Breaks Rishabh Pant Record: महज 14 साल के विहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका U-19 के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए यूथ वनडे में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 15 गेंदों में पचासा जड़कर उन्होंने ऋषभ पंत का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा नाम बनने की राह पर हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। सोमवार (5 जनवरी) को साउथ अफ्रीका U-19 के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में इस 14 साल के बल्लेबाज़ ने ऐसी पारी खेली, जिसने एक बार फिर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बेनॉनी के विलूमूर पार्क में खेले गए मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 2016 में नेपाल U-19 के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वहीं, कुल मिलाकर वैभव सूर्यवंशी की ये यूथ वनडे इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है, जबकि फिल्हाल यूथ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड फिल्हाल साउथ अफ्रीका के स्टीव स्टोल्क के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2024 में U-19 वर्ल्ड कप के दौरान स्कॉटलैंड के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।