South africa u 19
U-19 ODI: SA के खिलाफ गरजा RR का 14 साल का सितारा, 68 रन की पारी में 10 छक्के ठोककर तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
Vaibhav Suryavanshi Breaks Rishabh Pant Record: महज 14 साल के विहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका U-19 के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए यूथ वनडे में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 15 गेंदों में पचासा जड़कर उन्होंने ऋषभ पंत का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा नाम बनने की राह पर हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। सोमवार (5 जनवरी) को साउथ अफ्रीका U-19 के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में इस 14 साल के बल्लेबाज़ ने ऐसी पारी खेली, जिसने एक बार फिर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बेनॉनी के विलूमूर पार्क में खेले गए मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Related Cricket News on South africa u 19
Cricket Special Today
-
- 03 Jan 2026 09:32