राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने IPL 2026 के आगामी सीजन से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ ट्रेड कर दिया है। ऐसे में अब उन्हें एक नए कैप्टन की जरूरत है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि IPL के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के नए कैप्टन बन सकते हैं।
3. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के नए कैप्टन बनने के सबड़े बड़े दावेदारों में से एक हैं। भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने साल 2020 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और तब RR ने ही उन्हें ये मौका दिया था। मौजूदा समय में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर हैं। ऐसे में हो सकता है कि RR उन्हें नए कैप्टन के तौर पर चुने।
2. रियान पराग (Riyan Parag): साल 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग हमारी लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। रियान उन सात खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने IPL टूर्नामेंट में RR की कैप्टेंसी की। वो 8 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स के लिए ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। बताते चलें कि रियान आईपीएल में 84 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1566 रन बनाए और 7 विकेट लिए।