राजस्थान रॉयल्स की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने टीम के नए कप्तान को लेकर अटकलों को तेज कर दिया है। फैंस का मानना है कि आईपीएल 2026 से पहले रविंद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संकेत साफ तौर पर जडेजा की ओर इशारा कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम पर मुहर लग सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार (4 जनवरी) को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसके बाद फैंस के बीच कप्तानी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
Thalapathy pic.twitter.com/xPPX5z3Sco Rajasthan Royals (rajasthanroyals) January 4, 2026
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला खिताब साल 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था। अब फ्रेंचाइज़ी एक बार फिर अनुभवी चेहरे पर भरोसा जता सकती है। 37 वर्षीय रविंद्र जडेजा पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से ठीक पहले ट्रेड डील के तहत चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए थे। इस सौदे में संजू सैमसन के बदले रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स में आ गए थे।