Ramiz Raja - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर रमीज राजा 14 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। साल 1992 में जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता तो राजा टीम के अहम सदस्यों में से एक थे। वर्तमान में वह पाकिस्तान के सबसे मशहूर कमेंटेटरों में शामिल हैं।
एक नजर डालते हैं रमीज राजा के क्रिकेट रिकॉर्ड और अन्य रोचक तथ्यों के बारे में।
1) रमीज राजा का रिश्ता भारत से भी है। उनके कुछ घरवाले भारत के राजस्थान के जयपुर में रहते हैं। उनकी सास दिल्ली से हैं और ससुर करनाल से।