IPL 2021: आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों में शिरकत करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम यूएई पहुंच चुकी है। इस बीच सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंस्टाग्राम पर अपने होटल की बालकनी से खूबसूरत तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
सुरेश रैना ने तस्वीर और वीडियो शेयर करने के साथ उसके कैप्शन में #UAE लिखा है। पिछले साल खेले गए आईपीएल में खबरें थीं कि टीम मैनेजमेंट और सुरेश रैना के बीच होटल के कमरे को लेकर विवाद हुआ था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टीम जिस होटल में क्वारंटाइन थी वहां सुरेश रैना के कमरे में उचित बालकनी नहीं थी।
सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने उस वक्त रैना के अचानक चले जाने पर कहा था कि खिलाड़ी पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स हमेशा से एक परिवार की तरह रही है। मेरा सोचना है कि अगर आप अनिच्छुक या खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाइए। मैं किसी को भी कुछ करने के लिए दबाव नहीं बनाता।'
