आईपीएल के एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 गेंदबाज
आईपीएल के दौरान मैदान पर आये दिन नए रिकॉर्ड बनते है और कुछ पुराने टूटते है, चाहे ये रिकॉर्ड बल्लेबाजी के हो या गेंदबाजी के। वैसे टी-20 को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन यहाँ कई बार गेंदबाजों ने
सोहेल तनवीर
Trending
साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने यह उपलब्धि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सवाई मान सिंह स्टेडियम में के मैदान पर हासिल की थी।
एडम जैम्पा
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने यह कारनामा पुणे के मैदान पर किया था।
अनिल कुंबले
आईपीएल के दूसरें संस्करण (2009) में भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने न्यूलैंड्स के मैदान पर मात्र 5 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। कुंबले ने यह उपलब्धि आरसीबी के तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल की।
इशांत शर्मा
भारत के लंबे कद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आईपीएल के चौथे संस्करण (2011) में कोची टस्कर्स केरला के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए। तब इशांत डेक्कन चार्जर्स की टीम में शामिल थे।