रणजी ट्रॉफी के 5वें राउंड के एक मैच में गोवा ने पोरवोरिम में अरुणाचल प्रदेश को पारी और 551 रन से हराया। इस मैच में गोवा की बैटिंग में बने रिकॉर्ड की चर्चा में एक अच्छा प्रदर्शन नजरअंदाज हुआ। पहली पारी में अरुणाचल के सिर्फ 84 पर आउट होने में, अर्जुन तेंदुलकर ने 5/25 की गेंदबाजी की और रणजी ट्रॉफी में पहली बार 5 विकेट का रिकॉर्ड बनाया। दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन के गेंदबाजी रिकॉर्ड (17 मैच में 33.51 औसत से 37 विकेट) में 5 विकेट एक ख़ास बात है और यही अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन है।
अर्जुन के इस प्रदर्शन को एक और नजरिए से भी देखा गया। वे अब उन खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 रन और 5 विकेट यानि कि दोनों माइलस्टोन हासिल किए। मजेदार चर्चा ये चली कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड तो 'डैडी' सचिन तेंदुलकर के नाम भी नहीं है। वैसे तो सचिन से अर्जुन की कैसी तुलना (सचिन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड : 310 मैच में 71 विकेट, 81 शतक समेत 25000+ रन) लेकिन कभी भी किसी फर्स्ट क्लास मैच में 3 से ज्यादा विकेट नहीं लिए। उनका सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन 3/10 था। तो क्या ये कह दें कि अर्जुन गेंदबाजी के रिकॉर्ड में सचिन को टक्कर देते हैं? इसी सवाल का जवाब देते हैं।
अर्जुन के अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 5/25 और ऊपर की चर्चा से ये तो स्पष्ट है कि तेंदुलकर फैमिली में, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सबसे बेहतर गेंदबाजी रिकॉर्ड अब अर्जुन के नाम है। एक ही क्रिकेट फैमिली की दो पीढ़ियों का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 विकेट लेना काफी आम रिकॉर्ड है। यहां तक कि ट्रेमलेट फैमिली के तो मौरिस, टिम और क्रिस तीनों ने 5 विकेट लिए। डी'ओलिवेरा फैमिली से बेसिल और ब्रेट ने 5 विकेट लिए लेकिन इन दोनों के बीच की पीढ़ी के डेमियन चूक गए (सबसे बेहतर : 4/68)। इसी तरह, जॉर्ज और डीन हेडली ने 5 विकेट लिए लेकिन रॉन 4 विकेट पर ही रहे।