पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ दिया। उनके इस रिकॉर्ड शतक की मदद से पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी।
इस शतक के साथ सैम ने वनडे में पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक (53 गेंद में) लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली है।
Saim Ayub scored century off 53 balls, jointly the third fastest century in ODIs by a Pakistani. Only Pakistani batter to score centuries quicker than Saim is Shahid Afridi.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) November 26, 2024
Pakistan's fastest centuries in ODI:
37 - Shahid Afridi
45 - Shahid Afridi
53 - Saim Ayub & Shahid Afridi
पाकिस्तान में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अफरीदी के नाम है। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था। दूसरे नंबर पर भी शाहिद अफरीदी है जिन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। इसके बाद अफरीदी तीसरे नंबर पर भी है। उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंदों पर एक और शतक लगाया था। अब सैम अयूब ने 53 गेंद में शतक जड़ते हुए संयुक्त रूप से अफरीदी की बराबरी कर ली।