Shahid afridi
'इंडिया जाओ और वर्ल्ड कप जीतो, ये BCCI के मुंह पर करारा तमाचा होगा'- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अक्सर बीसीसीआई और भारत सरकार के खिलाफ ज़हर उगलते हुए देखा गया है और अब उन्होंने एक बार फिर से ऐसा ही कुछ बयान दिया है जो दोनों देशों को करीब लाने की बजाय और दूर ले जा सकता है। अफरीदी ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत जाना चाहिए और अगर वो वहां से वर्ल्ड कप जीतकर लाते हैं तो ये बीसीसीआई के मुंह पर करारा तमाचा होगा।
समा टीवी पर बोलते हुए अफरीदी ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि वो [पीसीबी] इतने अड़े क्यों हैं और कहते रहते हैं कि हम भारत नहीं जाएंगे। उन्हें स्थिति को सरल बनाने और समझने की जरूरत है कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। हमें वहां जाना चाहिए और अपने लड़कों से ट्रॉफी लाने के लिए कहना चाहिए, उन्हें कहो कि पूरा देश तुम्हारे पीछे खड़ा है। ये न केवल हमारे लिए एक बड़ी जीत होगी, बल्कि बीसीसीआई के चेहरे पर एक करारा तमाचा होगा।"