पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान की एक हालिया कहानी पर नाराज़गी जताई है और उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो फेस टू फेस आकर ये बातें करें फिर वो उन्हें जवाब भी दे पाएंगे। अगस्त की शुरुआत में इरफ़ान ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक वाकया सुनाया था, जिसमें उन्होंने अफरीदी को लेकर “कुत्ते का मांस” वाली बात कही थी।
अब अफरीदी ने इस बयान को झूठा बताते हुए इरफ़ान पर झूठी कहानियां बनाने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी चैनल समा टीवी से बातचीत में अफरीदी ने कहा कि इरफ़ान के पास सामने आकर सच बोलने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा, “इरफ़ान ने जो कहा वो बिल्कुल झूठ है। अगर उनमें दम है तो वो मेरे सामने कहें, न कि पीठ पीछे। मैं सिर्फ उन्हीं को मर्द मानता हूँ जो आंखों में आंख डालकर बातें करें।”
इस बयान के बाद दोनों पूर्व खिलाड़ियों के बीच पुराना विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। अफरीदी और पठान पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तीखे कमेंट करते रहे हैं, जिससे फैंस में भी बहस छिड़ जाती है। लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में इरफ़ान पठान ने 2006 में भारत-पाकिस्तान सीरीज़ के दौरान हुई एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि फ्लाइट में अफरीदी लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे।