Rohit Sharma अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने के दहलीज पर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा (Image Source: AFP)
Rohit Sharma ODI vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित ने अभी तक वनडे में 276 मैच की 268 पारियों में 349 छक्के जड़े हैं। अगर वह इस मुकाबले में तीन छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगे।