रावलपिंडी में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 ट्राई-सीरीज़ पाकिस्तान के लिए तो खास है ही, लेकिन बाबर आज़म के लिए इससे भी ज्यादा स्पेशल होने वाली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में शानदार फिफ्टी जड़कर फॉर्म में लौटे बाबर अब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरते कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
पाकिस्तान मंगलवार (18 नवंबर) को रावलपिंडी में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज़ के उद्घाटन मुकाबले में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगा। कप्तान सलमान अली आगा की अगुआई में पाकिस्तान हाल ही में साउथ अफ्रीका को टी20 और वनडे सीरीज में हराकर जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में उतर रहा है। टीम की बल्लेबाज़ी का सबसे बड़ा भरोसा एक बार फिर बाबर आज़म ही होंगे, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौट चुके हैं।
इस मैच में बाबर के पास एक नहीं, बल्कि तीन बड़े माइलस्टोन हासिल करने का मौका होगा। सबसे पहला रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी वाला है। जी हाँ, अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए 73 छक्के जड़े थे। बाबर के नाम भी अभी 73 छक्के ही दर्ज हैं और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जैसे ही वे एक और छक्का जड़ेंगे, वे अफरीदी से आगे निकल जाएंगे। आपको बता दें पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर मौजूदा समय में मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 106 मैच में 95 छक्के लगाए हैं।