एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब का बल्ला फिर खामोश रहा। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को मैच में वह महज तीन गेंदों में आउट होकर अपना चौथा डक दर्ज कर बैठे। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दूसरे स्थान पर दर्ज करा लिया।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार, 25 सितंबर को दुबई में जबरदस्त मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में भारत से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
पाकिस्तान के 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज सईम अयूब ने एक बार फिर बल्ले से कुछ खास नहीं किया और महज तीन गेंदों में शून्य पर आउट हो गए। यह उनका टूर्नामेंट में चौथा डक रहा। इस टूर्नामेंट में पहले भी सैम ने ओमान के खिलाफ 1 गेंद पर शून्य, भारत के खिलाफ 1 गेंद पर शून्य और UAE के खिलाफ 2 गेंदों में बिना रन बनाए आउट होकर अपनी यह सूची लंबी कर ली थी। 6 मैचों में केवल 23 रन बनाने वाले सईम ने पाकिस्तान के फैंस को निराश किया है।