Babar Azam Breaks Shahid Afridi Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर ली। कुसल मेंडिस का शानदार कैच पकड़ते ही बाबर ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। बाबर आज़म अब पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-3 फील्डर्स में शामिल हो गए हैं। वहीं मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने भी कमाल किया और श्रीलंका की टीम 114 रन पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने शनिवार(29 नवंबर) को रावलपिंडी में पाकिस्तान टी20 ट्राई सीरीज़ फाइनल में शानदार फील्डिंग दिखाई। श्रीलंका की पारी के दौरान बाबर ने जैसे ही कुसल मेंडिस के रुप में पारी का तीसरा शानदार कैच पकड़ा अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया। इसके पहले बाबर कामिल मिशारा और पवन रथनायके के कैच पकड़कर उन्हें भी पवेलियन भेज चुके थे।
फिर से वापिस आए हैं कुसल मेंडिस के कैच पर तो, यह कैच मैच के 10.3 ओवर में आया, जब मेंडिस धीमी शुरुआत के बाद अटैक करने उतरे थे। मोहम्मद नवाज़ की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद बाबर आज़म ने सटीक टाइमिंग, बैलेंस और तगड़ी एथलेटिक क्षमता दिखाते हुए कैच लपक लिया। एक पल के लिए उनके पैर बाउंड्री के पास फिसले, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से खुद को संभाल लिया।