आंद्रे रसेल ने मारा इतना लंबा छक्का कि गेंद चली गई मैदान के बाहर, देखें VIDEO
2 अगस्त,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ सैैंट किट्स में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जीत के हीरो रहे। उन्होंने पहले गेंदबाजी में अपना योगदान दिया औऱ फिर बल्लेबाजी में।
रसेल ने पारी के 7वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमानी की गेंद पर इतना लंबा छक्का मारा की गेंद मैदान से बाहर चली गई। रसेल का यह छक्का 103 मीटर लंबा था।
pic.twitter.com/PN4KJyTZ12 — Hit wicket (@sukhiaatma69) August 1, 2018

