साउथ अफ्रीका के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड कप में बना दिया ऐसा गजब का रिकॉर्ड
5 जून। वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 ओवर में साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोक दिया। साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन ही बना सकी।
भारत के युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार (2) और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन क्रिस मॉरिस ने 42 रन बनाए। डेविड मिलर 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा आंदिले फेहुक्वायो 34 और कागिसो रबाडा ने नाबाद रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
Best figures on WC debut for India:
4/35 M Shami v Pak Adelaide 2015
4/51 Y CHAHAL v SA Southampton 2019
4/56 D Mohanty v Ken Bristol 1999#INDvSA #TeamIndia #CWC19 — Deepu Narayanan (@deeputalks) June 5, 2019

