इंग्लैंड के महान कप्तान माइक ब्रेरली ने चुनी अपनी फेवरेट प्लेइंग XI, भारत के इस खिलाड़ी को किया शामिल
31 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रेरली ने लॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग का एलान किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के तीन-तीन, इंग्लैंड और पाकिस्तान के दो-दो औऱ भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी को जगह दी है।
बता दें कि माइक ने इंग्लैंड के लिए 39 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 1442 और वनडे में 510 रन बनाए।

