Advertisement

क्या आप 2024 पेरिस ओलंपिक की ये ख़ास बातें जानते हैं?

क्या आप 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की ये ख़ास बातें जानते हैं? 100 साल बाद पेरिस वापस लौट रहे हैं ओलंपिक खेल- आख़िरी बार यहां 1924 में ओलंपिक हुए.

Advertisement
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti July 22, 2024 • 12:37 PM
Paris Olympics 2024 Facts
Paris Olympics 2024 Facts (Image Source: Google)

क्या आप 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की ये ख़ास बातें जानते हैं?

100 साल बाद पेरिस वापस लौट रहे हैं ओलंपिक खेल- आख़िरी बार यहां 1924 में ओलंपिक हुए थे। 


पेरिस 2024 ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे- ये 30 वें ओलंपिक हैं । 


कुल 32 खेल (अगर विविधता के हिसाब से इन्हें और अलग करें तो कुल 48 खेल बन जाते हैं) की 329 मैडल इवेंट हैं (एक ओलंपिक में मैडल वाली सबसे ज्यादा इवेंट की लिस्ट में नंबर 2- रिकॉर्ड : 2020 टोक्यो में 339 गोल्ड)। 


पेरिस 2024 में 10500 एथलीट के हिस्सा लेने की उम्मीद है- ख़ास बात ये कि महिला और पुरुष गिनती में लगभग बराबर होंगे (ऐसे पहले खेल जिनमें ये रिकॉर्ड बनेगा)।


इस बार ओलंपिक गांव, फ्रांस की राजधानी के सेंटर से 7 किमी दूर और सेंट-डेनिस स्टेडियम से पांच मिनट की दूरी पर है।


इस बार रिफ्यूजी ओलंपिक टीम के अलावा, 200 से ज्यादा देश हिस्सा लेंगे- कुल गिनती 206 होने का अनुमान है।


पेरिस 1924 के एक स्टेडियम का इस्तेमाल पेरिस 2024 में भी कर रहे हैं। कोलंबस के यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम ने लगभग एक सदी पहले उद्घाटन और समापन समारोह की मेजबानी की थी तथा रग्बी और फुटबॉल टूर्नामेंट भी खेले वहां। इस बार, इस स्टेडियम में हॉकी टूर्नामेंट है। 


वैसे तो ओलंपिक का आयोजन हर 4 साल बाद होता है पर टोक्यो खेलों के तीन साल बाद ही पेरिस में ओलंपिक हो रहे हैं- इसकी वजह है टोक्यो में, कोविड की वजह से, एक साल की देरी से ओलंपिक खेले गए थे। 


इस बार कुछ खेलों में मुकाबला (जैसे कि तीरंदाजी, फुटबॉल और रग्बी सेवन्स) उद्घाटन समारोह से भी दो दिन पहले शुरू हो जाएगा। 


आम परंपरा के उलट ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किसी स्टेडियम में नहीं, खुले में हो रहा है। एथलीट, सीन नदी के किनारे नाव से आएंगे- लगभग 6 किमी के उस रास्ते से गुजरते हुए जो लौवर (Louvre), नोट्रे-डेम (Notre-Dame) और प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड (Place de la Concorde) जैसे मशहूर लैंडमार्क का नजारा दुनिया को दिखाएगा। 


2018 में यूथ ओलंपिक खेलों में खुले में उद्घाटन समारोह आयोजित किया था पर समर ओलंपिक में ऐसा पहली बार हो रहा है। 


ओलंपिक लौ (Flame) की ऑफिशियल रोशनी देखने 30000 दर्शकों के लिए एफिल टावर के पास प्लेस डु ट्रोकाडेरो नाम की जगह पर में एक मिनी स्टेडियम है। 


मेजबान शहर से 10000 मील दूर आयोजित होगी सर्फ इवेंट- इससे पहले कभी किसी इवेंट का आयोजन मेजबान शहर से इतनी ज्यादा दूरी पर नहीं हुआ। 


एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बनेगा इस बार। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) जो समर और विंटर ओलंपिक खेलों में अब तक 2985 मैडल जीत चुका है- 3 हजार मैडल जीतने वाला पहला देश बनेगा। 


Read More

Advertisement
Advertisement
Advertisement