PKL Season 11: Victory over Thalaivas shows our true potential, says UP Yoddhas coach Upendra Malik (Image Source: IANS)
PKL Season: यूपी योद्धा ने शुक्रवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में तमिल थलाइवाज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। यह एक बेहतरीन टीम प्रदर्शन था। भवानी राजपूत के बेहतरीन सुपर 10 और हितेश के शानदार डिफेंसिव प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हितेश को हाई 5 अंक मिले। रेडर और डिफेंडर दोनों ने मिलकर ऐसी रणनीति बनाई जिससे तमिल थलाइवाज को मौके बनाने का मौका ही नहीं मिला।
सहायक कोच उपेंद्र मलिक ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी असली क्षमता है।