Abhinav Bindra motivates national shooting squad ahead of Paris Olympics home run (Image Source: IANS)
Abhinav Bindra:
![]()
नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस) भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और निशानेबाजी के दिग्गज अभिनव बिंद्रा ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय शूटिंग टीम के साथ एक प्रेरक सत्र में सवालों के जवाब दिए और अपने ओलंपिक अनुभव साझा किए, जैसे ही टीम ने जुलाई में पेरिस 2024 खेलों से पहले तैयारी के महत्वपूर्ण अंतिम तीन महीनों में प्रवेश किया।