वेस्टइंडीज वूमेंस के खिलाफ तीसरे T20I मैच में मंधाना बना सकती है ये महारिकॉर्ड
इंडियन वूमेंस और वेस्टइंडीज वूमेंस के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। यह सीरीज इस समय एक-एक की बराबरी पर चल रही है। वहीं इस सीरीज में स्मृति मंधाना एक बड़ा कारनामा कर सकती है। वो एक साल में वूमेंस T20I में…
इंडियन वूमेंस और वेस्टइंडीज वूमेंस के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। यह सीरीज इस समय एक-एक की बराबरी पर चल रही है। वहीं इस सीरीज में स्मृति मंधाना एक बड़ा कारनामा कर सकती है। वो एक साल में वूमेंस T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन सकती है।
वूमेंस T20I में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू के नाम है, जिन्होंने इस साल 21 मैच में 720 रन बनाए हैं। वहीं मंधाना कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 रन बना लेती है तो एक साल में वूमेंस T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन सकती है। इस समय वो 5वें स्थान पर है। उनकी फॉर्म इस समय जैसे चल रही है उसे देखकर लगता है कि वो टॉप पर आ जाएंगी।
एक साल में वूमेंस T20I में सर्वाधिक रन
चमारी अट्टापट्टू (SL)- 21 मैचों में 720 रन, 2024
ईशा ओझा (UAE)- 20 मैचों में 711 रन, 2024
हेले मैथ्यूज (WI) - 14 मैचों में 700, 2023
कविशा एगोडेज (UAE)- 27 मैचों में 696 रन, 2022
स्मृति मंधाना (IND)- 22 मैचों में 686 रन, 2024
ईशा ओझा (UAE)- 25 मैचों में 675 रन, 2022