भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला आग उगलता नजर आया। तीसरे नंबर पर उतरे ईशान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जबरदस्त दबाव बनाया। खास तौर पर स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ओवर में उन्होंने बाउंड्री की बरसात कर दी। वहीं इस अहम पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ईशान किशन ने आते ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। खास तौर पर पारी का 12वां ओवर लेकर आए स्पिनर ईश सोढ़ी को ईशान ने पूरी तरह निशाने पर ले लिया। इस ओवर में ईशान किशन ने 4,4,4,6,4,6 की मदद से कुल 28 रन बटोर लिए।