Ramita Jindal: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत का इस ओलंपिक में यह पहला मेडल था। अब भारत सोमवार यानी 29 जुलाई को कुल 3 मेडल और जीत सकता है, जिसमें दो मेडल शूटिंग और एक तीरंदाजी में आने की उम्मीद है।
रविवार को पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। 22 वर्षीय भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर निशानेबाजी में 12 साल के भारत के ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म किया और भारत के लिए इसी स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गईं।
आज (सोमवार) भारतीय दल से यही प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद की जा रही है। पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को 2-3 पदक की उम्मीद है। भारत को तीसरे दिन भी शूटिंग में पदक मिल सकता है। आज शूटिंग में पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल मैच है। वहीं, आर्चरी में भी भारत की मेंस टीम मेडल जीतने के इरादे से उतरेगी।