Gukesh's win helps India beat China; Women defeat Georgia to remain unbeaten in 45th Chess Olympiad (Image Source: IANS)
Chess Olympiad:
![]()
बुडापेस्ट (हंगरी), 19 सितंबर (आईएएनएस) विश्व शतरंज चैंपियनशिप फाइनल चैलेंजर डोमराजू गुकेश ने समय के दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और बुधवार को यहां 45वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन सेक्शन के सातवें दौर में भारत ने तीसरी वरीयता प्राप्त चीन को हराकर एकमात्र जीत दर्ज की।