Indian Kabaddi Captain: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) पहली बार ऑस्ट्रेलिया में "पीकेएल मेलबर्न रेड" इवेंट के जरिए कबड्डी का जादू दिखाने जा रही है। यह ऐतिहासिक आयोजन शनिवार को जॉन केन एरीना में होगा, जो पीकेएल सीजन 11 के फाइनल से एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा।
इस इवेंट में जबरदस्त कबड्डी मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां चार दमदार टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें पीकेएल ऑल स्टार मेवरिक्स, पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स और प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स शामिल होंगी, जो भारत के बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ियों की टीमें हैं। इनके साथ मुकाबला करेगी ऑस्ट्रेलिया की स्टार-स्टडेड टीम ऑसी रेडर्स। यह अनोखा इवेंट कबड्डी का रोमांच बढ़ाने वाला होगा।
अजय ठाकुर, प्रदीप नरवाल, अनूप कुमार, राकेश कुमार, मनिंदर सिंह और सचिन तंवर जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस इवेंट में भाग लेंगे। दर्शकों को सीमाओं से परे एक रोमांचक और जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।