FIH Hockey Pro League: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम से भी काफी उम्मीदें हैं। टीम लगातार दूसरे ओलंपिक मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण इस बार मेडल का रंग बदलने का भी माद्दा रखता है। ओलंपिक में पहली बार कप्तानी कर रहे हरमनप्रीत सिंह से भी टीम और फैंस को काफी उम्मीदें होगी।
भारत 27 जुलाई को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी और टीम की तैयारियों पर भरोसा जताया है।
गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं, जो अपना चौथा ओलंपिक खेलेंगे जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह का यह तीसरा ओलंपिक होगा। राज कुमार पाल और सुखजीत सिंह जैसे कुछ ऐसे नाम भी टीम का हिस्सा है जो ओलंपिक में डेब्यू करेंगे।