Hockey Olympic Qualifiers: Defensive Japan break Indian hearts with 1-0 win, claim Olympic berth (Image Source: IANS)
Hockey Olympic Qualifiers:
![]()
रांची, 19 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय महिला हॉकी टीम ने जोरदार आक्रमण किया, पूरा दबाव डाला और कई पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए, लेकिन एकमात्र जरूरी चीज गोल नहीं कर सकी, क्योंकि जापान शुक्रवार को कई नाजुक क्षणों से बचकर महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में 1-0 से विजेता बना और इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया।