Motivation for all Indian coaches: Dronacharya awardee football caoch Armando Colaco (Image Source: IANS)
Armando Colaco: पूर्व राष्ट्रीय कोच अरमांडो कोलासो ने गुरुवार को उन्हें आजीवन उपलब्धियों के लिए 2024 का द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अधिक गुणवत्ता वाले भारतीय कोच तैयार करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
गोवा से आने वाले कोलासो, सैयद नईमुद्दीन और बिमल घोष के बाद इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाले तीसरे भारतीय फुटबॉल कोच हैं।
निस्संदेह नई सदी में देश के सबसे सफल कोचों में से एक, कोलासो ने अपने लगभग चार दशकों के कोचिंग करियर के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का गौरव प्राप्त किया है।