Advertisement

अंतरराष्ट्रीय टीमों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय कोच

Kho Kho World Cup: खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति ने खो खो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले एशिया , यूरोप और नॉर्थ अमेरिका से संबंधित देशों की खो खो टीमों को फिटनेस, खेल नियमों और नवीनतम खेल तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षित भारतीय कोच तैनात किये हैं।

Advertisement
IANS News
By IANS News January 05, 2025 • 16:48 PM
Host India begins month-long training-cum-selection camp for Kho Kho World Cup
Host India begins month-long training-cum-selection camp for Kho Kho World Cup (Image Source: IANS)

Kho Kho World Cup: खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति ने खो खो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले एशिया , यूरोप और नॉर्थ अमेरिका से संबंधित देशों की खो खो टीमों को फिटनेस, खेल नियमों और नवीनतम खेल तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षित भारतीय कोच तैनात किये हैं।

खो खो वर्ल्ड कप 2025 के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय खो खो फेडरेशन के प्रेसिडेंट सुधांशु मित्तल ने बताया कि यह कोच सम्बन्धित देशों की खो खो फेडरेशन के अनुरोध पर तैनात किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कोच अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड, अर्जेंटीना ,दक्षिण कोरिया ,पोलैंड , हॉलैंड ,पेरू , दक्षिण अफ्रीका ,केन्या ,मलेशिया ,भूटान और नेपाल देशों के लिए तैनात किये गए हैं ।

सुधांशु मित्तल ने बताया कि इन कोचों को खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति द्वारा तैनात किया गया है और इनका एयर टिकट, रहने -खाने आदि की सभी व्यवस्था खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति द्वारा की गई है हालांकि कुछ देशों की खो खो फेडरेशनों द्वारा इन कोचों को स्थानीय सुविधाएं या ठहरने की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि यह कोच अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड, अर्जेंटीना ,दक्षिण कोरिया ,पोलैंड , हॉलैंड ,पेरू , दक्षिण अफ्रीका ,केन्या ,मलेशिया ,भूटान और नेपाल देशों के लिए तैनात किये गए हैं ।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS


Advertisement
Advertisement