Nita M. Ambani re-elected unanimously as IOC Member from India for second term during 142nd IOC Sess (Image Source: IANS)
पेरिस ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी से पहले रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का सदस्य फिर से चुना गया है।
पेरिस में चल रहे आईओसी के 142वें सत्र में नीता अंबानी को भारत का प्रतिनिधि चुनने के लिए 100% वोट मिले।
अपने दोबारा चुने जाने पर नीता अंबानी ने कहा, "मुझे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य के रूप में फिर से चुने जाने पर गहरा सम्मान महसूस हो रहा है। मैं अध्यक्ष थॉमस बाक और आईओसी के सभी सदस्यों को मेरे प्रति विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देती हूं।"