Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत को मिली-जुली सफलता मिली है। भारत के लिए मनु भाकर जैसी शूटर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल लाकर अप्रत्याशित सफलता दर्ज की, तो कई ऐसे मौके रहे जब मेडल देश की झोली में आता-आता रह गया।
ताजा मामला विनेश फोगाट का है, जिन्होंने महिला 50 किग्रा भार वर्ग रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। विनेश फोगाट ने मंगलवार को लगातार तीन बाउट जीतने के बाद फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय रेसलर थीं। लेकिन, फाइनल से ठीक पहले विनेश अपने भार वर्ग से अधिक वजन होने के चलते इस मैच के लिए अयोग्य घोषित की गईं, और भारत के हाथ से सिल्वर मेडल भी फिसल गया।
इससे पहले पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत की मिक्स्ड जोड़ी अंकिता भगत और धीरज बोम्मदेवड़ा का कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया था। यह पहली बार था, जब भारतीय जोड़ी ओलंपिक तीरंदाजी के सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल मैच में अमेरिका की जोड़ी केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन ने कांस्य पदक मुकाबले में भारत को 6-2 से हरा दिया। भारत ने आर्चरी में अब तक कोई ओलंपिक मेडल नहीं जीता है। अंकिता भगत और धीरज बोम्मदेवड़ा बहुत करीब आकर मेडल लाने से चूक गए।