The good thing was getting a big lead: Cummins lauds Head's ton after 10-wicket win in Adelaide (Image Source: IANS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को समाप्त हुआ दूसरा डे-नाईट टेस्ट दोनों देशों के बीच सबसे छोटा टेस्ट रहा।
एडिलेड ओवल में कुल 1031 गेंद डाली गई जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट में सबसे कम है। पिछला नंबर 1135 गेंद थी जो पिछले साल इंदौर टेस्ट में डाली गई थीं।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 1031 से कम तीन टेस्ट खेले हैं। यह 1940 से ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे छोटा टेस्ट रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 2022 में ब्रिसबेन में 866 गेंद खेली गई थीं ।