SA20: डेलानो पोटगीटर ने पहले मैच में लूटी लाइमलाइट, MI ने सनराइजर्स को 97 रनों से रौंदा
साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग एसए20 का आगाज़ हो चुका है। पहले मैच में MI केप टाउन का सामना गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हुए और सेंट जॉर्ज पार्क में हुए इस पहले मैच में केप टाउन की टीम ने ईस्टर्न केप को 97 रनों से धूल चटा दी। पहले मैच में केप टाउन के लिए डेलानो पोटगीटर और डेवाल्ड ब्रेविस हीरो बनकर सामने आए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi