2 चौके 6 छक्के! SA20 में दिखा 'BABY AB' शो, No Look Shot जड़कर बॉल पहुंचा दिया स्टेडियम के बाहर; देखें VIDEO
Dewald Brevis Video: साउथ अफ्रीका में SA20 का तीसरा सीजन शुरू हो गया है जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते गुरुवार, 09 जनवरी को एमआई केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच सेंट जॉर्ज ओवल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में 'बेबी एबी' यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने खूब धमाल मचाया और महज़ 29 बॉल पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi