Advertisement

2 चौके 6 छक्के! SA20 में दिखा 'BABY AB' शो, No Look Shot जड़कर बॉल पहुंचा दिया स्टेडियम के बाहर; देखें VIDEO

बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाकेदार अंदाज में SA20 की शुरुआत की है। उन्होंने पहले मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement
2 चौके 6 छक्के! SA20 में दिखा 'BABY AB' शो, No Look Shot जड़कर बॉल पहुंचा दिया स्टेडिमय के बाहर; देख
2 चौके 6 छक्के! SA20 में दिखा 'BABY AB' शो, No Look Shot जड़कर बॉल पहुंचा दिया स्टेडिमय के बाहर; देख (Dewald Brevis No Look Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 10, 2025 • 10:08 AM

Dewald Brevis Video: साउथ अफ्रीका में SA20 का तीसरा सीजन शुरू हो गया है जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बीते गुरुवार, 09 जनवरी को एमआई केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच सेंट जॉर्ज ओवल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में 'बेबी एबी' यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने खूब धमाल मचाया और महज़ 29 बॉल पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 10, 2025 • 10:08 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। SA20 का पहला मैच बतौर बैटर डेवाल्ड ब्रेविस के नाम रहा। उन्होंने एमआई केप टाउन के लिए मुश्किल समय में मैदान पर टिककर विस्फोटक अंदाज में रन बनाए और 196.55 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच बेबी एबी ने अपना ट्रेडमार्क शॉर्ट यानी नो लुक शॉट भी खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Trending

SA20 के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी डेवाल्ड ब्रेविस का ये वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनराइजर्स के बॉलर Beyers Swanepoel बेबी एबी को ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डिलीवर करते हैं जिसके बाद बैटर उसके नीचे आकर सीधा लॉन्ग ऑन की तरफ नो लुक शॉट लगाता है। ये शॉट ब्रेविस के बैट से इस कदर मिडिल होता है कि बॉल सीधा स्टेडियम की छत पर ही पहुंच जाती है। गौरतलब है कि ये शॉट खेलने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस गेंद को मैदान के बाहर जाते हुए भी नहीं देखते। यही वजह है ब्रेविस का ये स्वैग फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

97 रनों से जीता MI

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो एमआई केप टाउन ने 20 ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 174 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 15 ओवर में ही 77 रनों के स्कोर पर सिमट गई। उनके लिए कैप्टन एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। MI के लिए बॉल से Delano Potgieter चमके जिन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement