IN-W vs IR-W 1st ODI: आयरलैंड वुमेंस ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, ऐसी हैं दोनों टीमें
IN-W vs IR-W 1st ODI: भारत और आयरलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, 10 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में हो रहा है। इस मैच में आयरलैंड वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऐसी हैं दोनों टीमें:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु।
आयरलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रीली (डब्ल्यू), अर्लीन केली, जॉर्जीना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi