भारत के बाएं हाथ के स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में पांच विकेट लेकर एक अनोखा लेकिन अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में अर्शदीप ने विकेट तो झटके, लेकिन रन भी जमकर लुटा बैठे। इसके बावजूद भारत ने मैच में बड़ी जीत दर्ज की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशल में अपना पहला पांच विकेट हॉल चटकाते हुए इतिहास तो रच दिया, लेकिन यह रिकॉर्ड उनके लिए खास नहीं रहा। अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट लेने के साथ 50 या उससे ज्यादा रन देने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए।
अर्शदीप ने अपने चार ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 17 रन दिए, हालांकि आखिरी गेंद पर टिम सिफर्ट को आउट कर पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद तीसरे ओवर में फिन एलन ने उन पर जमकर प्रहार किया और एक ओवर में 23 रन बटोर लिए।