Most Runs Conceded In An Innings For ICC Men's T20 World Cup: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शनिवार, 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।
5. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc): यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में पूरे 60 रन लुटाए थे।
4. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad): इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज़ों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में मौजूद है। उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के मैच में अपने 4 ओवर में 60 रन खर्चे थे। याद दिला दें कि इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के ठोकने का कारनामा किया था।