साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग एसए20 का आगाज़ हो चुका है। पहले मैच में MI केप टाउन का सामना गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हुए और सेंट जॉर्ज पार्क में हुए इस पहले मैच में केप टाउन की टीम ने ईस्टर्न केप को 97 रनों से धूल चटा दी। पहले मैच में केप टाउन के लिए डेलानो पोटगीटर और डेवाल्ड ब्रेविस हीरो बनकर सामने आए।
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने पहले सात ओवरों में ही 3 विकेट लेकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। हालांकि, इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 29 गेंदों पर 57 रन (दो चौके और छह छक्के) बनाकर मेहमानों को 174/7 पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, निचले क्रम में डेलानो पोटगीटर ने भी 12 गेंदों में 25 रनों का अहम योगदान दिया।
इसके बाद पोटगीटर जब गेंदबाजी करने उते तो उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर सनराइजर्स के होश उड़ा दिए और पूरी टीम को सिर्फ 77 रनों पर समेट दिया। पोटगीटर ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए जो कि उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी हैं जबकि न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बोल्ट ने भी नई गेंद से धार दिखाते हुए 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पोटगीटर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।