Delano potgieter
Advertisement
SA20: डेलानो पोटगीटर ने पहले मैच में लूटी लाइमलाइट, MI ने सनराइजर्स को 97 रनों से रौंदा
By
Shubham Yadav
January 10, 2025 • 10:09 AM View: 210
साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग एसए20 का आगाज़ हो चुका है। पहले मैच में MI केप टाउन का सामना गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हुए और सेंट जॉर्ज पार्क में हुए इस पहले मैच में केप टाउन की टीम ने ईस्टर्न केप को 97 रनों से धूल चटा दी। पहले मैच में केप टाउन के लिए डेलानो पोटगीटर और डेवाल्ड ब्रेविस हीरो बनकर सामने आए।
सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने पहले सात ओवरों में ही 3 विकेट लेकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। हालांकि, इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 29 गेंदों पर 57 रन (दो चौके और छह छक्के) बनाकर मेहमानों को 174/7 पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, निचले क्रम में डेलानो पोटगीटर ने भी 12 गेंदों में 25 रनों का अहम योगदान दिया।
Advertisement
Related Cricket News on Delano potgieter
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement